बिजनौर, जून 14 -- बिजनौर। अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए सपा कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर व मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। शनिवार को पार्टी कार्यालय पर शोक सभा आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन ने कहा कि अहमदाबाद विमान हादसा बहुत बड़ा हादसा है। इस हादसे में लोगों ने अपनों को खो दिया है। इस घटना ने हर किसी के दिल को झकझोर दिया है। सपा इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। सपा ने सरकार से मृतकों के परिजनों को पांच करोड रुपए मुआवजा देने व दुर्घटना की निष्पक्ष और त्वरित जांच की मांग की। जिलाध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश पर सपा ने तीन दिन के लिए पार्टी के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। सपा कार्यकर्ताओं ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया और मोमबत्ती जला...