बहराइच, जनवरी 22 -- पयागपुर। कोट बाजार पयागपुर में बीते दिनों जगदेव यादव की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। परिजनों ने इसके खुलासा कर गिरफ्तारी की मांग की थी। मामले का खुलासा एक हफ्ते बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ है। इसको लेकर बुधवार को सपा का प्रतिनिधि मंडल पूर्व विधायक केके ओझा, पूर्व सांसद सावित्री बाई फुले, पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव, विधायक आनंद यादव, इमलाख खान, विपिन श्रीवास्तव, सूर्य कुमार सिंह, हर्षित राज श्रीवास्तव, राम सुरेश परिजनों से मिले और पूरे मामले की जानकारी ली। कहा कि मामले की रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रेषित किया जाएगा। प्रदेश व जिला स्तर के आधिकारियों से बात कर शीघ्र हत्याकांड का खुलासा कराने के लिए बात की जाएगी। उधर पुलिस की टीमें इस मामले को लेकर अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची हैं। हालांकि पुलिस ने...