अंबेडकर नगर, अक्टूबर 11 -- सपाइयों ने पूरे जिले में कार्यक्रम आयोजित कर अपने नेता को श्रद्धांजलि दी। जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष जंगबहादुर यादव ने माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित किया। विधानसभा टांडा में विधायक राममूर्ति वर्मा, जलालपुर में विधानसभा अध्यक्ष अखिलेश यादव, अकबरपुर में विधायक राम अचल राजभर, कटेहरी में सांसद लालजी वर्मा और पूर्व जिपं अध्यक्ष शोभावती वर्मा की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ। जिलाध्यक्ष जंगबहादुर यादव ने कहा देश में सांप्रदायिक ताकतों को फन फैलाने से रोकना है, यही नेताजी को श्रद्धांजलि होगी। पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा ने कहा कि पार्टी बड़े संघर्ष से बनी है, इसलिए पार्टी को बचाकर अखिलेश यादव को उत्तरप्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...