मुरादाबाद, अक्टूबर 10 -- क्षेत्र के ग्राम देवरी दिनौरा स्थित मुलायम सिंह यादव के उपवन में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के संस्थापक, पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की तृतीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर याद किया गया। इस दौरान सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान समेत सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने मुलायम सिंह यादव के द्वारा कराए गए जनहित के कार्यों पर प्रकाश डाला और उनके जीवनी को अपने जीवन में अपनाने पर जोर देते हुए कार्यकर्ताओं को भी संकल्प दिलाया। इस दौरान मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न दिलाये जाने की मांग दोहराई गई। श्रद्धांजलि सभा के बाद सपाइयों ने दो मिनट का मौन धारण कर मुलायम सिंह की आत्मा की शांति के लि...