संभल, दिसम्बर 15 -- समाजवादी पार्टी के जिला सचिव सईद अख्तर ईसराईली ने सोमवार को मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि बढ़ती सर्दी का प्रकोप देखते हुए गरीब जनता को सरकार की ओर से कंबल, लिहाफ वितरित किए जायें। मुख्य चौराहे एवं मोहल्लों में जगह जगह अलाव का प्रबंध आदेशित किया जाए। ताकि जनता को राहत मिले। मुसाफिरों के लिए रेन बसेरों का प्रबंधन किया जाए। उन्होंने कहा कि शहर में बढ़ती कुत्तों व बंदरों का आतंक मचा हुआ है, लेकिन पालिका द्वारा कोई इंतेजाम नहीं किया गया है। जिससे सभी बच्चे सुरक्षित हो। मलेरिया एवं कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव करा जाए। इस दौरान रमीज राजा, अरमान मियां, वसीम खां, दानियाल, डॉ. मुस्तफा, नदीम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...