मुरादाबाद, जनवरी 30 -- गुरुवार को सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन राजेश यादव की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया। सपा नेता राजेश यादव ने कहा कि वे सत्य, निष्ठा और अहिंसा के पुजारी थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन इन सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए समर्पित कर दिया। अपने अंतिम क्षणों में भी उन्होंने हमें 'हे राम' का संदेश दिया। बापू के विचार आज भी समाज को नई दिशा दे रहे हैं। इससे पूर्व गांधी प्रतिमा के समक्ष उपवास रखने वाले प्रेम कुमार प्रेम को जूस पिलाकर उपवास खत्म कराया गया। डाक्टर राकेश रफीक, प्रेम कुमार प्रेम, सोनू यादव, मुकुट सिंह, आफाक हुसैन, शीशराम सिंह, अशोक सिरोही, फतेह सिंह, नितिन, चारु यादव, राकेश जैन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...