मुरादाबाद, जून 3 -- सपा विधायक मौहम्मद फहीम इरफान के कैंप कार्यालय पर विश्व साईकिल दिवस पर साईकिल जागरूकता रैली निकाली गई। साईकिल रैली सपा विधायक के प्रतिनिधि मौहम्मद हस्सान उर्फ फैजी के नेतृत्व में निकाली गई। साईकिल जागरूकता रैली सपा विधायक हाजी मौहम्मद फहीम इरफान के कार्यालय से शुरू होकर शाहबाद रोड होते हुए अम्बेडकर पार्क बिलारी होते हुए वापिस एमआईहाउस कार्यालय पर समाप्त हुई। सपा विधायक प्रतिनिधि मौहम्मद हस्सान उर्फ फैजी ने कहा कि साईकिल दिवस मनाने के पीछे कई उददेश्य और लाभ है। साईकिल हमारे पर्यावरण के लिए फायदेमंद है, तो वहीं साईकिल चलाना सेहत के लिए भी लाभकारी है। ऐसे में साईकिल का हमारे जीवन में अहम स्थान है। अगर एक वाहन के तौर पर देखें तो स्कूल और कॉलेज से लेकर काम करने वाले लोग कार्यस्थल पर जाने के लिए साईकिल का इस्तेमाल करते है। स...