कानपुर, जनवरी 12 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर युवा दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को समाजवादी युवजन सभा के नौबस्ता स्थित नगर कैंप ऑफिस में विचारात्मक बैठक हुई। इसमें स्वामी विवेकानन्द के समाजवादी और मानवतावादी विचारों पर चर्चा हुई। सयुस के नगर अध्यक्ष अर्पित त्रिवेदी ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द का समाजवाद समानता, सेवा और सामाजिक न्याय पर आधारित है। केशव यादव, शिवम खन्ना, आलेख सिंह, विनोद यादव, अनुराग पांडेय, संदीप पांडेय, मोहम्मद कासिद, शांतनु मिश्रा, अंश राजपूत, रोहित राजपूत, हिमांशु तिवारी, हर्षित तिवारी, कृपाशंकर यादव, सत्यम पांडेय, शिवम जायसवाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...