मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 12 -- मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी द्वारा समाजवादी विचारधारा के महान चिंतक व स्वतंत्रता सेनानी लोकप्रकाश जयप्रकाश नारायण की जयंती मनाई गई। सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एड. ने कहा कि जयप्रकाश नारायण द्वारा जहां आजादी की लड़ाई जिस दृढ़ता से लड़ी गई उसी तरह आजाद भारत में भ्रष्टाचार के खिलाफ भी दृढ़ निश्चय के साथ बदलाव की क्रांति बढ़ाई इसलिए ही उनको लोकनायक कहा गया। सपा पदाधिकारियों ने उनके संघर्ष को नमन करते हुए कहा कि आज भी देश में नफरत फैलाने वालों के विरुद्ध तथा देश की एकता भाईचारे की मजबूती के लिए लोकनायक जयप्रकाश नारायण जैसे आंदोलन की देश को जरूरत है। समाजवादी पार्टी ही जयप्रकाश नारायण के पदचिह्नों पर चलकर समाजवादी विचारधारा की सरकार लाएगी। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह कोरी, पवन बंसल,धर्मेंद्र नीटू, जिला मीडिया...