हापुड़, अक्टूबर 10 -- सपा जिलाध्यक्ष आनंद गुर्जर के नेतृत्व में सपाईयों ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्य तिथि मनाई गई। इस दौरान शांति यज्ञ कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी जीवन गाथा पर प्रकाश डाला गया। जिलाध्यक्ष आनंद गुर्जर ने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव बाल्यावस्था से ही बुद्धिमान और बलशाली थे। मास्टर ऑफ आर्ट एवं बीटीसी की परीक्षा ग्रहण करने के बाद अध्यापक का क्षेत्र चुना तथा अध्यापन काल में ही भेदभाव, बाल विवाह, नशाखोरी, मृत्यु भोज का विरोध किया। मुलायम सिंह बचपन से ही लोहिया जी से प्रभावित थे। उनके तेज, उत्साह, ओजस्विता और संगठन शक्ति से बड़े बड़े नेता प्रभावित थे। राजनीति के क्षेत्र में उच्च जाति के वर्चस्व को दरकिनार करते हुए पिछड़ों, दलित, शोषितों को एक मंच पर लाने का काम किया। उन्ह...