औरैया, जनवरी 24 -- बिधूना, संवाददाता। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को लोहिया पार्क बिधूना में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर सादगी, ईमानदारी और समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के प्रतीक थे। उन्होंने कहा कि वह दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे, लेकिन उनका पूरा जीवन गरीबों, पिछड़ों और वंचितों की सेवा में समर्पित रहा। इस अवसर पर आयोजित बैठक में एसआईआर एवं प्रारूप 6, 7 और 8 के प्रभारी समरथ पाल ने कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची से संबंधित प्रक्रियाओं की विस्तार से जानकारी दी और अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम में बिधूना विधायक रेखा वर्मा, पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता, पूर्व मंत्री रामबाबू यादव, ब्लॉक प्रभ...