फतेहपुर, मई 8 -- फतेहपुर। शादीपुर स्थित सपा कार्यालय में बुधवार को मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद नरेश उत्तम पटेल रहे। उन्होंने सभी छह विधान सभाओं में बूथ स्तरीय सम्मेलन करने और बूथ अध्यक्षों का सेक्टर प्रभारियों का सम्मान करने की बात की। अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बूथ स्तर पर मतदाता सूची की जांच करने, कटे नाम जोड़ने और नए नाम बढ़वाने तथा जो गलत नाम दर्ज हैं उन्हें हटवाने में जिला कमेटी संगठन सहयोग करेगा। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव चौधरी मंज़र यार ने किया। उन्होंने देश की सेना द्वारा किए गए स्ट्राइक के लिए बधाई दी। इस मौके पर चेयरमैन नगर पालिका परिषद राजकुमार मौर्या, संतोष द्विवेदी, वीरेंद्र यादव, दलजीत निषाद, विपिन यादव, महेंद्र बहादुर सिंह, वरिष्ठ नेता बच्छराज मौर्य, जगदीश सिंह, दीपक डब...