मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 8 -- मुजफ्फरनगर। सपा कार्यालय पर आयोजित एसआईआर समीक्षा बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. भुवन जोशी ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण वोट चोरी अभियान है। सपा प्रभारी व राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. भुवन जोशी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि निर्वाचन आयोग का अभियान स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन नहीं बल्कि भाजपा का स्पेशल इंटेंसिव रिंगिंग अभियान साबित हो रहा है। भाजपा की साजिश से पीडीए मतदाताओं की वोट चोरी करने की बड़ी तैयारी है, उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से वोट चोरी रोकने के लिए संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पीडीए मतदाताओं की वोट बचाने के लिए सपा मजबूती से आवाज उठाएगी। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो भुवन जोशी सोमवार को पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। एसआईआर प्रभारी व सपा लोकसभ...