आगरा, अप्रैल 21 -- समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल बघेल ने मजदूरों के साथ सोमवार को कमिश्नर कार्यालय पर धरना दिया। आरोप है कि कस्बा जरार में बाह का पुरा में दलित परिवारों ने खेत में मजदूरी की थी। पैसे मांगने पर आरोपियों ने उनकी पिटाई कर दी। रिपोर्ट लिखाने गए दलितों को इंस्पेक्टर बाह ने हवालात में बंद करके पीटा। कागजात फाड़ दिए और जबरन राजीनामा का दबाव बनाया। सोमवार को सपाइयों के साथ पीड़ितों ने गले में हांडी और कमर में झाड़ू बांधकर कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर धरना दिया। रामगोपाल बघेल का कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता समाजवादी पार्टी शांत नहीं बैठेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...