चंदौली, मई 2 -- चंदौली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन को करणी सेना की ओर से लगातार जान से मारने की मिल रही धमकी और हमले के विरोध में गुरुवार को समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। वहीं जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा। इस दौरान सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। आएदिन आपराधिक घटनाएं हो रही हैं। लेकिन सरकार इसपर अंकुश नहीं लगा पा रही है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ लगातार करणी सेना की ओर से हमला किया जा रहा है। यही नहीं जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इसके...