सिद्धार्थ, मई 1 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। सरकार पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाते हुए सपाइयों ने गुरुवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही कलक्ट्रेट गेट के सामने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रतीकात्मक पुतला फूंका। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि सरकार दलितों पर हो रहे अत्याचार को बढ़ावा दे रही है। सिद्धार्थनगर के डीएम तानाशाही जैसा काम कर रहे हैं। भ्रष्टाचार को रोकने में नाकाम हैं। उन्होंने कहा कि सांसद रामजी लाल सुमन पर लगातार करणी सेना की ओर से हमला किया जा रहा है। उनकी जान लेने की कोशिश की जा रही है लेकिन सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। करणी सेना को सरकार का प्रश्रय प्राप्त है। पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है। दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों के खिलाफ खूब अन्याय किया जा...