बलरामपुर, नवम्बर 22 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिला कार्यालय लोहिया भवन में समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्व मुलायम सिंह यादव की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष मणिक लाल कश्यप की। सपाइयों ने पूर्व सीएम स्व मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। जिलाध्यक्ष मणिक लाल कश्यप ने कहा कि नेता बहुत हुए लेकिन नेताजी और धरतीपुत्र की पदवी केवल मुलायम सिंह यादव को ही प्राप्त हुई। यह उनकी सक्रियता और कर्मठता के बल पर लोगों को जोड़कर चलने के कारण मिला। गैसड़ी विधायक राकेश यादव ने कहा कि जो काम मुलायम सिंह द्वारा किए गए हैं वह काम आज तक कोई नेता नहीं कर सका। कहा कि नेताजी की असली श्रद्धांजलि तब होगी जब सभी नेता जी द्वारा किए गए कार्यों को जन-जन तक हम लोग पहुंचाते हुए उनके बताए रास्ते पर चलेंगे। इस अवसर पर पूर्व विधायक...