सिद्धार्थ, दिसम्बर 24 -- सिद्धार्थनगर। सपाइयों ने मंगलवार को जिला कार्यालय पर समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष राम सेवक लोधी की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाई। सपाइयों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर चर्चा की। साथ ही उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। लोहिया वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष अब्दुल कलाम खान ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह किसानों, गरीबों, मजलूमों और समाज के दबे कुचले लोगों के सच्चे हितैषी थे। वह अपने विचारों और संघर्षों के बल पर देश के प्रधानमंत्री बने और अपने कार्यों से गरीबों और किसानों के हित में ऐतिहासिक कार्य किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...