अयोध्या, जून 21 -- अयोध्या, संवाददाता। समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर पूर्व जिलाध्यक्ष स्व. गंगा सिंह यादव की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर सपाइयों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्वांजलि दी और उनके कृतित्व व व्यक्तित्व का बखान किया। इस मौके पर सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि स्व. गगा सिंह यादव के कार्यकाल में सपा को तमाम उपलब्धियां मिली थीं। उनमें संगठन चलाने की क्षमता थी व कार्यकर्ताओं के सामंजस्य से पार्टी को मजबूती प्रदान किया था। इस दौरान जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, राघवेन्द्र सिंह यादव, हाजी फिरोज खान गब्बर, बलराम मौर्य, छोटेलाल यादव, रामजी पाल, एजाज अहमद, आकिब खान, सीताराम यादव, अमृत राजपाल, लवलेश पाण्डेय ने श्रद्धांजलि दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...