नोएडा, अक्टूबर 9 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर गुरुवार को कांशीराम की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं उनके जीवन पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। सपा जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि कांशीराम ने शोषित, वंचित, दलितों, पिछड़ों के उत्थान के लिए बड़ा कार्य किया। बहुजनों के हित के लिए उनके द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्य को भुलाया नहीं जा सकता है। कांशीराम के विचारों से प्रेरित होकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पीडीए समाज के हितों और हकों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इस मौके पर अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव रामशरण नागर, देवेंद्र अवाना, अकबर खान, लाल सिंह गौतम, कपिल ननका, सुनील भाटी, विनोद लोहिया, गजेन्द्र यादव, जुगती सिंह, रामशंकर भास्कर, हुकुम सिंह भारती, सतेन्द्र नागर, करतार सिंह चौहान, ...