हमीरपुर, नवम्बर 22 -- हमीरपुर। सपा कार्यालय में पार्टी संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती जिलाध्यक्ष इदरीस खान की अध्यक्षता में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ मनाई गई। इस मौके पर कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव ने कहा कि आज हम सब एक ऐसे व्यक्तित्व की जयंती मनाने के लिए एकत्र हुए हैं, जिनका नाम मात्र लेने से संघर्ष, सादगी, साहस और समाजसेवा की पूरी पुस्तक जीवंत हो उठती है। जननायक, धरतीपुत्र, नेता जी मुलायम सिंह यादव का जीवन किसी साधारण नेता की कहानी नहीं था। नेता जी साधारण परिवार से उठकर असाधारण ऊंचाइयों तक पहुंचे। किसान के घर जन्म लेकर पूरे देश के किसानों की आवाज बने। हमेशा सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी। इस मौके पर अन्य वक्तागणों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में रामप्रकाश प्रजापति, ओमप...