कौशाम्बी, फरवरी 27 -- समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवापर को पार्टी से गद्दारी करने के आरोप में विधायक पूजापाल व मनोज पांडेय का पुतला फूंकते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए। पुतला दहन का नेतृत्व लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष मसूद अहमद ने किया।समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मंगलवार को लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष मसूद अहमद के नेतृत्व में मंझनपुर स्थित पार्टी कार्यालय पर एकत्र हुए। कार्यालय में विचार-विमर्श करने के बाद कार्यकर्ता मंझनपुर चौराहा पहुंचे और पार्टी के चायल विधायक पूजा पाल के खिलाफ नारा लगाते हुए पुतला दहन किया। इतना ही नहीं ऊंचाहार से सपा विधायक रहे मनोज पांडेय के खिलाफ भी मुर्दाबाद के नारे लगाए। पुतला दहन करने के बाद कार्यकर्ताओं ने दोनों विधायकों पर राज्यसभा चुनाव के दौरान पार्टी के साथ गद्दारी करने का आरोप लगाया है। कार्यकर्ताओं...