बिजनौर, दिसम्बर 6 -- बिजनौर। समाजवादी पार्टी की जिला कार्यालय पर मासिक बैठक में परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन ने की तथा संचालन जिला महासचिव धनंजय सिंह यादव ने किया। बैठक की शुरुआत में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभी पदाधिकारियों ने बाबा साहब की संविधान निर्माण में अहम भूमिका, सामाजिक न्याय और समानता के सिद्धांतों को याद करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। प्रमुख रूप से चांदपुर के विधायक स्वामी ओमवेश, नूरपुर के विधायक राम अवतार सैनी, नजीबाबाद के विधायक हाजी तस्लीम अहमद, नगीना के विधायक मनोज पारस, नगीना लोकसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी मनोज कुमार (पूर्व जज) तथा समाजवाद...