महाराजगंज, नवम्बर 22 -- महराजगंज, निज संवाददाता। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर शनिवार को पार्टी के संस्थापक, पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने हिस्सा लिया, जबकि अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव ने की। नेताओं ने धरतीपुत्र मुलायम सिंह के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने कहा कि नेताजी सच्चे अर्थों में जमीन से जुड़े नेता थे, जिन्होंने किसान परिवार से उठकर अपने संघर्ष और राजनीतिक कौशल के दम पर कई बार प्रदेश का नेतृत्व किया। देश के रक्षा मंत्री के रूप में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नेताजी के सिद्धांतों पर चलते हुए आज भी किसानों, मजदूरो...