बलरामपुर, अप्रैल 19 -- सौंपा ज्ञापन बलरामपुर, संवाददाता। प्रदेश के ध्वस्त कानून व्यवस्था एवं विपक्ष के नेताओं को परेशान करने तथा दलितों, अल्पसंख्यकों व वंचितों के शोषण का आरोप लगाकर शनिवार को जिले के सपाइयों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया। प्रदर्शन में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए श्रावस्ती सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का इकबाल खत्म हो गया है। प्रदेश की भाजपा सरकार के राज में जंगल व गुंडाराज कायम हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वेषपूर्ण ढंग से कार्य कर विपक्ष के नेताओं का उत्पीड़न कर रही है। गैसड़ी विधायक राकेश यादव ने कहा कि सड़कों पर खुलेआम तलवारें व असलहे लहराए जा रहे हैं, गोली मारने की धमकी दी जा रही है। पहली बार ऐसी अर...