सोनभद्र, फरवरी 17 -- सोनभद्र, हिटी। रैन बसेरा में शुल्क लगाए जाने को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नगर पालिका प्रशासन के विरोध में दो घंटे मौन रहकर प्रदर्शन किया। उन्होंने रैन बसेरा पर लगाए गए शुल्क को वापस लिए जाने की मांग की। इस दौरान सपा जिला सचिव प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि एक तरफ सरकार गरीबों के लिए निशुल्क योजना चलाने का दावा करती है, लेकिन सरकार के दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं। नगर पालिका जनता से कई कर वसूली कर रही है। उन्होंने रैन बसेरा पर लगाए गए शुल्क को वापस लेने की मांग की है। इस मौके पर नगर अध्यक्ष सरदार पारब्रह्म सिंह, सुरेश अग्रहरी, मनीष त्रिपाठी, राधेश्याम, निमातुल्लाह, शौर्य त्रिपाठी, जुनैद अंसारी, गोपाल गुप्ता, मुन्ना कुशवाहा, चंद्रशेखर यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...