हरदोई, मई 2 -- हरदोई। सपाइयों ने गुरुवार को जुलूस निकालकर पार्टी कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक नारेबाजी की। राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर हमला करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में दिया। सपा जिलाध्यक्ष शराफत अली, पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू, पूर्व सांसद ऊषा वर्मा, पूर्व विधायक राजेश्वरी, रहमत अली मोनू, फूलचंद्र वर्मा, आलोक वर्मा, चंद्रशेखर पाल, सईद आदि लोग पार्टी कार्यालय में इकट्ठा हुए। इसके बाद जमकर प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में लिखा कि 27 अप्रैल को करणी सेना ने अलीगढ़ में राज्यसभा सांसद को मारने की कोशिश की। इससे उनके काफिले में चल रहे लोग घायल हो गे। अराजकतत्वों पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि सपा प्रदेश में दलितों पर हो रहे अत्याचार को बर्दा...