अयोध्या, अगस्त 6 -- अयोध्या, संवाददाता। समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाबबाड़ी में समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय जनेश्वर मिश्रा की जयंती पर एक विचार गोष्ठी एवं श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय जनेश्वर मिश्रा को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि जनेश्वर मिश्रा वह समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। कार्यक्रम में सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष स्वर्गीय गंगा सिंह यादव की जयंती पर भी पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...