अलीगढ़, अगस्त 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। समाजवादी पार्टी महिला सभा समेत अन्य सपाइयों ने गांधी पार्क बस स्टैंड पर मंगलवार को मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। पहले पुतला छीनने को लेकर महिला सभा की महानगर अध्यक्ष सुनीता सिंह से पुलिस की छीनाझपटी हुई। पुतले का कुछ हिस्सा पुलिस वापस लेकर चली गई। इसके बाद सपाई बस स्टैंड की ओर पहुंचे और यहां पर बचे हुए पुतले को फूंक दिया। समाजवादी पार्टी के पार्षद व नेता गांधी पार्क पर मंगलवार को एकत्रित हुए और यहां से ज्ञापन देने के लिए नुमाइश मैदान जाने लगे। पुलिस ने यहां पर सभी को रोक लिया। इस दौरान पुलिस की नजर पुतले पर पड़ी। पुतला सपा की महिला सभा की महानगर अध्यक्ष सुनीता यादव व अन्य सपाइयों के पास था। पुलिस पुतले को छीनती रही। पुतले का कुछ हिस्सा लेकर पुलिस चली गई। सपाई गांधी पार्क बस स्टैंड पहुंचे और वहां ...