महाराजगंज, जुलाई 2 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नगर के एक पैलेश में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन एकता दिवस के रूप में मनाया गया। मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल व विशिष्ट अतिथि विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पाण्डे ने जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव समेत कार्यकर्ता की मौजूदगी में केक काटा। साथ ही जिला अस्पताल में मरीजों को फल भी वितरित किया। सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने कहा कि जन्मदिन पर कार्यकर्त्ता ये संकल्प लेकर जाये कि 2027 में जब तक अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री नहीं बना लेंगे चैन से नही बैठेंगे।क्योंकि देश में अखिलेश यादव ही पी डी ए के सर्वमान्य नेता हैं। गणेश शंकर पाण्डेय ने कहा कि पूरे प्रदेश के दलित पिछड़े अल्पसंख्यक,आधी आबादी अखिलेश यादव की तरफ आशा भरी नज...