शामली, मई 8 -- समाजवादी पार्टी जिला कमेटी के पदाधिकारियों ने हरियाणा में पुलिस पिटाई से युवक की मौत के बाद परिजनों से मुलाकात की। उन्होने परिजनों को सांत्वना देते हुए हत्या की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। पीडित परिवार के अजब सिंह कश्यप ने बताया कि उनके पुत्र विजय कश्यप की हरियाणा पुलिस ने पीट-पीटकर हत्या करने के बाद उसका शव यमुना नदी के पुल के नीचे फेंक दिया। घटना का पता चलने पर कैराना कोतवाली पोस्टमार्टम करा रही है। जिसकी रिपोर्ट जल्द ही मिल जाएगी। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि उनका बेटा बहुत होनहार था तथा कुछ दिनों में ही विदेश पढ़ने जाने वाला था। उन्होंने कहा कि ग़रीब और पिछड़ी जाति का होने के कारण न तो हरियाणा पुलिस एफ़आइआर लिख रही है और न ही उप्र पुलिस। प्रोफ़ेसर सुधीर पंवार ने फ़ोन पर घटना की जानकारी लेते हुए कहा कि समाजवादी पार्ट...