हापुड़, जनवरी 21 -- एसआईआर से संबंधित सूची की समीक्षा करते हुए सपाइयों ने नाम पते और फोटो में बड़े स्तर पर खामी होने का आरोप लगाते हुए नई वोट बनवाने पर खास फोकस रखने का संकल्प लिया। पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के आह्वान पर बुधवार को गढ़ चौपला के पुराने दिल्ली रोड स्थित बैंक्वेट हॉल में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए एसआईआर के जिला प्रभारी आकिल मुर्तजा ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ गहन समीक्षा की। उन्होंने अभी से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटकर नई वोट बनवाने पर खास फोकस रखने का संकल्प दिलाया। जिलाध्यक्ष आनंद गुर्जर भाटी ने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया में अधिकांश बीएलओ द्वारा बड़े स्तर पर लापरवाही बरती गई है, जिसके चलते मतदाताओं के नाम पते और फोटो में काफी खामी सामने आ रही हैं। जो देश की लोक...