हापुड़, जनवरी 25 -- सपाइयों ने कई जगह कैंप लगाकर नई वोट बनवाने के साथ ही एसआईआर प्रक्रिया के तहत दिए जा रहे नोटिस को अनावश्यक और मतदाताओं का बिना वजह का उत्पीडऩ करार दिया। समाजवादी पार्टी आपके द्वार अभियान के तहत शुक्रवार को सपाइयों ने गढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव अठसैनी, पलवाड़ा, नगर के कई वार्डों में कैंप लगाए। जिनके माध्यम से 18 साल की उम्र पूरी करने वाले युवत युवतियों की वोट बनवाने का कार्य किया गया। इसके अलावा मतदाता सूची में व्याप्त नाम पते आदि की त्रुटियों को भी बीएलओ के माध्यम से दूर कराया गया। राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधीर चौहान ने एसआईआर का फार्म भरवाने पर मतदाता सूची में नाम आने के बाद भी बेवजह के नोटिस दिए जाने को सीधे तौर पर मतदाताओं का उत्पीडऩ करार दिया। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को नोटिस दिए जाने का कोई भी तार्किक आधार नहीं है, प...