लखनऊ, जून 1 -- लखनऊ, संवाददाता। सपा नेता ममता त्रिपाठी की अगुवाई में रविवार को फैजुल्लागंज में पीडीए संदेश यात्रा निकाली गई। यह यात्रा घैला स्थित मौर्या मार्केट से श्याम विहार कॉलोनी तक निकाली गई। उसके बाद एक निजी लॉन पहुंच कर यात्रा समाप्त हुई। इस यात्रा के दौरान घर घर संपर्क कर घंटी बजाकर सभी से पीडीए नायक अखिलेश यादव के पक्ष में एकजुट होने की अपील की गई। यात्रा को संबोधित करते हुए ममता त्रिपाठी ने कहा कि पीडीए 90 फीसदी जनता की एक जुटता का नाम है। पीडीए संविधान और आरक्षण की ढाल हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने महिलाओं, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा के लिए जो हमें अधिकार दिए यह उन संविधान प्रदत्त अधिकारों को बचाए रखने का वक्त है। आज बेरोजगारी व महंगाई से आम जनता परेशान है। ऐसे में आशा की किरण सिर्फ अ...