मैनपुरी, जनवरी 29 -- क्षेत्र के ग्राम मानिकपुर में डा. अवनीश शाक्य के आवास पर बसपा के कैडर कैंप की सभा बुधवार को आयोजित हुई। सभा में पूर्व मंत्री अजयशील गौतम ने बसपा को मजबूत करने के लिए बूथ स्तर पर मज़बूती का मंत्र दिया। दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों के साथ ही सभी वर्गों का सम्मान बसपा में ही सुरक्षित है। पूर्व मंत्री ने सपा और भाजपा को धोखेबाज बताते हुए सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लोग अपने क्षेत्र का विकास, सभी वर्गों का सम्मान, आपस में भाईचारा व एकता कायम रखना चाहते हैं तो बसपा का साथ दें। सभी राजनीतिक दलों ने आजादी के बाद पिछड़ा व दलित समाज के वोटों को हासिल कर ही सत्ता हासिल की, पर कुर्सी पर बैठते ही वे इस समाज के हितों को भूल गए। बहुजन समाज पार्टी ने पिछड़े वर्गों का जितना सम्मान दिया है, वह अन्य किसी ...