अमरोहा, दिसम्बर 15 -- कैलसा (अमरोहा), संवाददाता। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने मुस्लिम समाज से वोट लेकर उन्हें ठगने का काम किया है। आरोप लगाया कि आज तक किसी भी मुस्लिम को मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया, जबकि इन दलों ने उन्हें केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि आगामी पंचायत चुनाव सुभासपा अपने दम पर लड़ेगी, जबकि वर्ष 2027 का विधानसभा चुनाव भाजपा के साथ गठबंधन में लड़ा जाएगा। रविवार को कैलसा रोड स्थित एक निजी संस्थान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सुभासपा का लक्ष्य सभी वर्गों को समान शिक्षा का अधिकार दिलाना है। उन्होंने कहा कि गरीब का बच्चा "क से कबूतर" नहीं, बल्...