अलीगढ़, दिसम्बर 23 -- अलीगढ़। पूर्व प्रधानमन्त्री चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर मंगलवार को राजनीतिक दलों ने उनको श्रद्धापूर्वक याद किया। पूर्व विधायक विवेक बंसल ने दोधपुर स्थित वरुणालय अतिथि गृह में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। विवेक बंसल ने कहा कि चौधरी साहब ने जीवन पर्यन्त किसानों के हितों की बात की। किसानों की समस्याओं को उठाने में उनके प्रत्येक संघर्ष में उनका साथ दिया वास्तव में वे किसानों के बहुत बड़े हितेषी थे। इस मौके पर नवेद खान, चौधरी वीरेंद्र सिंह, शाहरुख खान, केपी सिंह, आमिल हुसैन, पार्षद बिजेंद्र सिंह बघेल, यशपाल बघेल, शाहिद खान, आनंद बघेल, कैलाश बघेल, दिनेश पाली, रईस गाजी, मोहम्मद उर्फी, मोहम्मद मंसूर, जमशेद जैदी मौजूद रहे। सपाइयों ने क्वार्सी स्थित कार्यालय पर अर्पित किए श्रद्धासुमन अलीगढ़।...