कोडरमा, अगस्त 13 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के ग्राम सपही, बथानिया में अंधविश्वास के चलते एक महिला को डायन बताकर प्रताड़ित करने और गांव छोड़ने की धमकी देने का मामला सामने आया है। लगातार अपमान और आरोपों से परेशान होकर पीड़ित महिला तीन दिनों से लापता है। पीड़िता के पिता सीताराम यादव (निवासी अम्बाटांड़, कोडरमा) ने मंगलवार की शाम थाना और पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन देकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई और बेटी की बरामदगी की मांग की है। आवेदन के अनुसार, उनकी बेटी की शादी 25 वर्ष पूर्व बथानिया निवासी रामसरूप यादव से हुई थी। 27 जून को तिलैया डैम में उनकी मंझली गोतनी का बेटा सन्नी कुमार डूब गया था। इस घटना के बाद मृतक की मां रेखा देवी और परिवार के अन्य सदस्यों ने उनकी बेटी पर डायन होने का आरोप लगाना शुरू कर दिया। आरोप है कि रेखा देवी, चमेली...