कोडरमा, जून 22 -- डोमचांच, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव सपही से जोड़ासिमर-पड़रिया को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत अत्यंत जर्जर हो गई है। यह सड़क सपही होते हुए जोड़ासिमर, पूतो, पड़रिया से गुजरती हुई ढाब रोड से मिलती है। क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए यह संपर्क मार्ग जीवनरेखा समान है, लेकिन सड़क की खस्ता हालत ने लोगों की दिनचर्या को मुश्किल बना दिया है। सड़क में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिनमें बारिश का पानी भरने से स्थिति और भी खराब हो गई है। कीचड़ और दलदल के कारण दुपहिया और चार पहिया वाहन चलाना जोखिम भरा हो गया है। आए दिन वाहन कीचड़ में फंस जाते हैं, जिन्हें ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला जाता है। इस रास्ते से डोमचांच और ढाब की ओर रोजाना सैकड़ों लोग आते-जाते हैं। खासकर स्कूली बच्चों और शिक्षकों को भारी परेशानी...