कुशीनगर, दिसम्बर 3 -- कुशीनगर। कुशीनगर नगरपालिका के वार्ड नंबर-तीन संत गाडगेनगर (सपहां) स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में 15 एंबुलेंस खड़ी जंग खा रही हैं। ये सभी खराब हालत में बताई जा रही हैं। सीएचसी परिसर में पुरानी एंबुलेंस कबाड़ में तब्दील हो रही हैं। खराब एंबुलेंस में करीब छह मुख्यमंत्री महामाया सचल अस्पताल एंबुलेंस और 9 अन्य एम्बुलेंस समेत कुल 15 खराब एंबुलेंस पड़ी हैं। इसके चारों तरफ झाड़ियां और घास हैं। सफाई कर्मचारी तो दूर, स्वास्थ्य विभाग की नजर से यह ओझल है। आए दिन इलाज कराने आने वाले सैकड़ों मरीजों का इससे सामना होता है। क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि सीएचसी परिसर में जिलेभर से खराब एंबुलेंस को लंबे समय से खड़ा कर दिया गया है। इन एम्बुलेंस में मच्छरों की भरमार, जहरीले सर्प और जानवरों का भय बना हुआ है। वाहनों के चारों...