वाराणसी, दिसम्बर 15 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। विद्यार्थी जीवन में सपने देखने से ज्यादा महत्वपूर्ण उसे हकीकत में बदलना है। डिग्री लेने के बाद जीवन में जितना आवश्यक सफलता हासिल करना है उससे ज्यादा आवश्यक एक चरित्रवान मनुष्य बनकर राष्ट्र की सेवा करना है। ये बातें हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय, कांगड़ा के कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने कहीं। वह रविवार को बीएचयू से संबद्ध डीएवी डिग्री कॉलेज के दीक्षांत समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। बीएचयू परिसर स्थित मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र के सभागार में हुए समारोह में उन्होंने कहा कि महामना की सोच के अनुरूप बने इस विश्वविद्यालय से निकले विद्यार्थी एक-एक बूंद के रूप में पूरे विश्व को अमृत कलश बनकर आलोकित करेंगे। हमें यह पूरा विश्वास है कि विकसित भारत 2047 का जो सपना युवाशक्ति के माध्यम ...