उन्नाव, जनवरी 14 -- मोहान। हसनगंज तहसील के बिचपुरी गांव में पीपल के पेड़ के नीचे खुदाई के दौरान खाटू श्याम की मूर्ति मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते सैकड़ों लोग वहां जमा हो गए। ग्रामीणों ने मूर्ति की पूजा-अर्चना की और इसे पीपल के पेड़ के नीचे ही स्थापित कर दिया। भक्ति भाव से पहुंचे लोगों ने वहां रुपये भी चढ़ाए। बिचपुरी गांव निवासी मनोहर लाल का 25 वर्षीय बेटा अमरपाल, जो इटावा में बी फार्मा की पढ़ाई कर रहा है उसने बताया कि उसे कई महीनों से सपनों में खाटू श्याम दिखाई दे रहे थे और वे खुद को पीपल के पेड़ के नीचे दबे होने का संकेत दे रहे थे। 7 जनवरी को अमरपाल अपने घर आया और परिजनों को यह जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीणों और परिवार के सदस्यों ने बुधवार सुबह पीपल के पेड़ के नीचे खुदाई की। लगभग डेढ़ फीट की खुदाई के बाद पीली धातु ...