रुद्रपुर, फरवरी 19 -- रुद्रपुर, संवाददाता। बीआरसी बिगवाड़ा में सपनों की उड़ान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता ओं का आयोजित की गयी। जिसमें प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सोमवार को बिगवाड़ा स्थित बीआरसी में 'सपनों की उड़ान' कार्यक्रम के तहत रेम्पवॉक और नाटक प्रतियोगिता आयोजित की गई। रेम्पवॉक प्रतियोगिता प्राथमिक वर्ग में राजकीय प्राथमिक विद्यालय दानपुर की साक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं राजकीय प्राथमिक विद्यालय कीरतपुर की कोमल द्वितीय और राजकीय प्राथमिक विद्यालय फुलसुंगा आयुषी ने तृतीय स्थान हासिल किया। जूनियर वर्ग में ज्योति प्रथम, जसविंदर द्वितीय और प्रियंका तृतीय स्थान पर रही। नाटक प्रतियोगिता प्राथमिक वर्ग में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिगवाड़ा और जूनि...