पिथौरागढ़, मार्च 8 -- जिला स्तरीय सपनों की उड़ान प्रतियोगिता राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ऐंचोली में हुई। जिसमें बच्चों ने सपनों के चित्र, कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़, कविता पाठ, नाट्य मंचन, अभिभावक-छात्र वाद्य गायन प्रतियोगिता, स्टाल संयोजन सहित अन्य गतिविधियों में हिस्सा लिया। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ऐंचोली में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत प्रशासक दीपिका बोहरा ने दीप जलाकर किया। विद्यालय में हुई प्राथमिक स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता में मूनाकोट व उच्च प्राथमिक स्तर पर विण ने पहला स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग की चम्मच दौड़ में माही ने पहला स्थान हासिल किया। बालक वर्ग में आदि बसेडा को पहला स्थान मिला। कविता पाठ में मूनाकोट, नाट्य मंचिका में मुनस्यारी, बालिक वर्ग की कुर्सी दौड़ में मनीष भंडारी व बालिका वर्ग में मंजू ने पहल...