अल्मोड़ा, मार्च 12 -- चौखुटिया। ब्लॉक स्तरीय सपनों की उड़ान कार्यक्रम अगनेरी मैदान में हुआ। उद्घाटन नपं अध्यक्ष रेवती देवी ने किया। चम्मच दौड़ में रामपुर, कुर्सी दौड़ में भी रामपुर, नाटक गोदी, लोकगीत लोक नृत्य में मासी, लोक गायन में चौखुटिया प्रथम रहे। यहां प्रभारी बीईओ बीके पाण्डेय, बलवंत अधिकारी, जीवन मेहरा, गोपाल गिरी, दीपक नेगी, चंद्रा दत्त पांडे, इंदिरा गोस्वामी, ललित पांडे, नारायण रौतेला, प्रदीप चौधरी, ज्योति जोशी, प्रदीप खण्डूरी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...