काशीपुर, फरवरी 17 -- काशीपुर संवाददाता। बीआरसी में आयोजित सपनों की उड़ान कार्यक्रम में कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस दौरान विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सोमवार को चैती फार्म स्थित बीईओ कार्यालय परिसर में सपनों की उड़ान कार्यक्रम का शुभारंभ प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी, जूनियर शिक्षक संघ के राजेंद्र सिंह बिष्ट, बीआरसी समन्वयक अनिल चौहान ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस दौरान लोक वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय चैती फॉर्म प्रथम, नाटक प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय दोहरी वकील प्रथम, कुर्सी दौड़ में कविता रावत, रैंप वॉक प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय जसपुर खुर्द की चाहत प्रथम रही। श्रेष्ठ एसएमसी में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवलालप...