श्रीनगर, फरवरी 2 -- राजकीय बालिका इंटर कालेज श्रीनगर में सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत सपनों की उड़ान कार्यक्रम में नींबू दौड़, कुर्सी दौड़, लोकनृत्य एवं लोक गायन आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई। कुर्सी दौड़ में प्राथमिक विद्यालय मरगांव की बबीता देवी, नींबू दौड़ में प्राथमिक विद्यालय चोपडा कल्पना देवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी खिर्सू अश्वनी रावत ने कहा कि सपने देखने और उन्हें पूरा करने का प्रयास ही जीवन को सार्थक बनाता है। कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास, उनके सपनों को आकार देने और उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करना है। मौके पर सुमनलता पंवार, मुकेश भट्ट, उदयराम भट्ट, संजय नौडियाल, पद्मेंद्र लिंगवाल, चंद्र मोहन सिंह बिष्ट, रोहित देवराडी, मुके...