काशीपुर, फरवरी 27 -- जसपुर, संवाददाता। ब्लॉक संसाधन केंद्र में खंड स्तरीय सपनों की उड़ान कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी कला के नमूने पेश किए। विधायक ने मेधावियों को सम्मानित किया। साथ ही बीआरसी समन्व्यक से जरूरत वाले पांच स्कूलों की सूची मांगी। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किए। गुरुवार को बीआरसी परिसर में आयोजत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक आदेश चौहान ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। बीआरसी समन्व्यक पंकज चौहान,प्रभारी बीईओ सीताराम कछारी एवं अन्य शिक्षकों ने विधायक को प्रतीक चिह्न एवं शॉल भेंटकर स्वागत किया। विधायक ने टीला एवं सरवरखेड़ा स्कूलों के बच्चों द्वारा बनाये मॉडलों को देखा तथा बच्चों की हौसला अफजाई की। संचालक संजू रानी ने बताया कि प्रतिभाग कर रहे बच्चे अपनी सीआरसी पर प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रतिभाग करने आए हैं। यहां...