हल्द्वानी, मार्च 1 -- भीमताल। धारी ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को ब्लॉक स्तरीय सपनों की उड़ान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छत्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जहां पर सर्वश्रेष्ठ प्रबंध समिति तथा टीएलएम स्टाल में प्रथम व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर राजकीय प्राथमिक विद्यालय मटियाल बेस्ट ऑलराउंडर रहा। कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ शिक्षक नारायण राम व कृष्ण चंद्र पौड़ियाल की तरफ से किया गया। संयोजक इंद्र सिंह नयाल ने बताया कि निर्धारित मानकों के आधार पर ब्लॉक स्तर में मटियाल को सर्वश्रेष्ठ विद्यालय प्रबंध समिति घोषित किया गया। समिति के अध्यक्ष संजय सती को ट्रॉफी व शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही अन्य प्रतियोगिता सपनों की दौड़ में भूमिका जोशी व तान्या, सपनों के चित्र ...