काशीपुर, नवम्बर 29 -- बाजपुर, संवाददाता। शनिवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) नैनीताल रोड स्थित रिवरडेल इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। राज्यपाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने विद्यालय परिसर के शांत, हरित एवं अनुशासनपूर्ण वातावरण की सराहना की। छात्रों को संदेश देते हुए राज्यपाल ने कहा, 'सपने वही देखें, जो भारत को आगे बढ़ाएं। हर कदम पर यह सोचें कि मैं ऐसा क्या कर सकता हूं, जिससे मेरा राज्य, समाज और राष्ट्र प्रगति करे। राज्यपाल ने कहा कि वार्षिकोत्सव जैसे अवसर उन्हें अपने बचपन और स्कूली जीवन की याद दिला देते हैं। कहा कि अनुशासन, समय का सम्मान और लक्ष्य के प्रति समर्पण जैसे मूल्य उन्होंने विद्यालय से ही सीखे, जो पूरे सैन्य जीवन में उनके मार्गदर्शक बने। वे चाहते हैं कि हर छात्र के ह...